सरकार बनने पर कांग्रेस देगी 5 लाख युवाओं को रोज़गार /
प्रत्येक विधानसभा के लिए 10 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड की गारंटी
हमीरपुर / 12 सितंबर सतीश शर्मा
कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है I इसके लिए सरकारी विभागों में खाली प़ड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बेरोजगारी दर में देश में पहले 5 राज्यों में शामिल कर दिया है I युवाओं और रोज़गार के संदर्भ में हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में आज बड़सर विधायक एवं प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री इंद्रदत्त लखनपाल ने सरकार बनने पर 5 लाख युवाओं को रोज़गार और प्रत्येक विधानसभा के लिए 10 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड की गारंटी पर विस्तार से बताया I
कांग्रेस सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करेगी I राज्य की सभी 68 में विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए 10 करोड़ का स्टार्ट अप फंड स्थापित होगा। इससे सभी विधानसभा में स्टार्ट-अप शुरू करने में युवाओं को मदद मिलेगी। स्टार्ट-अप फंड का उद्देश्य युवाओं को ब्याज मुक्त और गांरटी रहित लोन उपलब्ध करवाना है। इससे युवा अपने स्टार्ट-अप स्थापित कर सकेंगे, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होने लगेंगे।
मौजूदा भाजपा की प्रदेश सरकार पर आक्रामक सवाल पूछते हुये इंद्रदत्त लखनपाल ने बीजेपी के नेताओं को उनके 2017 के घोषणापत्र में युवाओं और रोज़गार पर किये वायदों को एक बार पढ़ने की नसीहत दी I उन्होंने कहा कि युवाओ को रोज़गार न देकर उनको लगातार मुद्दों से भटकाने का काम अब ज्यादा वक़्त नहीं चलने वाला है I
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में लोगों को गारंटी देकर वायदे किए हैं जिनमें बेरोजगारों को रोजगार देना दो रुपए किलो गोबर खरीदना सहित कई वायदे किए हैं जिन को पूरा किया जाएगा।
इस दौरान युवा कांग्रेस से मिडिया चेयरमेन डॉ चन्दन राणा, ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र ज़ार, अनीता वर्मा, कुलदीप पठानिया, जगजीत ठाकुर, अजय शर्मा आदि नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे I