सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौड़ें अंब का छात्र पाया कोरोनावायरस पॉजिटिव 48 घंटे के लिए स्कूल बंद
मंगलवार को खुलेंगे स्कूल जमा दो के बच्चे 5 दिन रहेंगे संगरोध में
बड़सर। सतीश शर्मा।
सभी बच्चों, माता पिता और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि +2 विज्ञान के छात्र प्राशुंल शर्मा सपुत्र श्री राजीव शर्मा जो आज स्कूल आया था व थर्मल जांच करने पर बुखार पीड़ित पाया गया व विभाग के निर्देशानुसार घर भेज दिया गया व माता पिता को सुचित कर करना जांच का आग्रह किया| इस पर अमल करते हुए उन्होंने बडसर हस्पताल में जांच करवायी जिसमें वह करोना पाजिटिव पाया गया | अत: करोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूल 48 घंटे के लिए बंद यानि सोमवार तक बंद रहेगा और फिर मंगलवार से पुनः खुलेगा लेकिन +2 विज्ञान के बच्चे स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक घर पर संगरोध में रहेंगे तथा पांचवे दिन उनके भी टैस्ट होंगे| +1 विज्ञान के बच्चों को भी घर पर संगरोध में रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि उन्होंने क्लास रूम सांझा किया था| बाकि कक्षाओं के बच्चे मंगलवार से सामन्य रुप से स्कूल आते रहेगें| इस सब को सामन्य रुप से ले और अपनी पढाई यथावत जारी रखे| विज्ञान संकाय के बच्चों की कक्षाएं आनलाईन अगले पाँच दिन तक चलाने की व्यवस्था रहेगी| हमें आपके स्वास्थ्य व पढाई की बराबर चिंता है इसलिए ही आपको दो दिन पहले व्हाट्सएप के माध्यम से व स्कूल में व्यक्तिगत रूप में प्रधानाचार्य davinder द्वारा
प्रत्येक कक्षा में कोविड से संबंधित हिदायतें जैसे खांसी, जुखाम व बुखार की स्थिति में स्कूल न आने और हास्पिटल जहां कोविड जांच सुविधा हो दिखाने के लिए निर्देश दिए थे व कोविड पाजिटिव पाये जाने पर स्कूल को सूचित करने का आग्रह भी किया गया था| अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि सभी कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करे तथा स्वयं भी सुरक्षित रहे व अन्य को भी सुरक्षित रखे|प्रधानाचार्य रा०व०मा०पाठशाला