परिवर्तन रैली में उमड़ा जनसैलाब कर रहा हमारी इकतरफा जीत की तरफ इशारा-संजय पराशर
कहा, जनसहयोग से अगले पांच वर्ष में लिखेंगे जसवां-प्रागपुर का स्वर्णिम अध्याय
संसारपुर टैरस-सतीश शर्मा।/ टॉप न्यूज़ हिमाचल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
जसवां-प्रागपुर से आजाद उम्मीदवार संजय पराशर ने कहा है कि क्षेत्र की नारी पंचायत की परिवर्तन रैली में उमड़े अथाह जनसैलाब ने हमारी इकतरफा जीत की तरफ इशारा कर दिया है। क्षेत्र की हर गली व मोहल्ले से निकली जनबल की कतारों ने फिर बता दिया है कि जसवां-प्रागपुर क्षेत्र की जनता संजय पराशर को इस चुनाव में अभूतपूर्व सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद दे रही है। बुधवार को नारी पंचायत में आयोजित जन परिवर्तन सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संजय ने कहा कि उन्हें बुजुर्गों का आशीष मिला है, माताएं, बहनें व भाई उनके समर्थन में पूरी तरह से उतर चुके हैं और युवा वर्ग का उनकी सभाओं में जोश देखते ही बनता है। कहा कि अगर उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है तो इसी भरोसे को कायम रखते हुए अगले पांच वर्ष में स्थानीय वासियों के साथ मिलकर जसवां-प्रागपुर क्षेत्र का स्वर्णिम अध्याय लिखा जाएगा।
पराशर ने कहा कि उनके विजन में कुल छह सामाजिक सरोकार हैं, जिनमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और नारी सशक्तकीरण प्रमुख रूप से शामिल हैं। कहा कि शिक्षा के लिए उनके विजन मेंं क्षेत्र में मेडीकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना, सभी महाविद्यालयों में साइंस विषय शुरू करवाना और स्टाफ की कमी को पूरा करना शामिल है। रोजगार के लिए अगले पांच वर्ष में 25 हजार नौकरियां लाना पहली प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए युवाओं के कौशल विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पतालों में मैटरनिटी वार्ड बनाना, स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ और मेडीकल उपकरणों की कमी को पूरा करना उनका लक्ष्य है। संजय ने कहा कि जसवां-प्रागपुर क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और रक्कड़ क्षेत्र में दुर्घटना में घायल मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर का निर्माण के लिए काम किया जाएगा। महिलाओं के लिए पंचायत स्तर पर लघु उद्योग खोले जाएंगे तो कृषि व पशु पालन को बढ़ावा देकर किसानों की आय को दुगनी करने की दिशा में प्रत्यन्न किए जाएंगे। पेयजल संकट के समाधान के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। गरीबी उन्मूलन को लेकर पराशर ने कहा कि वह विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन व भत्तों का एक पैसा अपने घर लेकर नहीं जाएंगे और यह सारी राशि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों के उत्थान पर ही खर्च की जाएगी। पराशर ने कहा कि गांवों में संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाएगा और नए औद्योगिक क्षेत्रों को बसाने के लिए भी विजन के तहत कार्य होगा। पर्यावरण संरक्षण पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा और वन व खनन माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत काम होगा। कहा कि जसवां-प्रागपुर क्षेत्र का विकास उनका लक्ष्य है आैर बकायदा प्रत्येक पंचायत के लिए विकास कार्यों का प्लान तैयार करके रखा गया है। पराशर ने कहा कि इस चुनाव में प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह जसवां-प्रागपुर क्षेत्र की राजनीति को निचले स्तर तक पहुंचाया है और उनके पोस्टर व बैनर को फाड़ने के लिए अपनी विशेष टीमें लगाई हुई हैं, का जबाव चुनाव नतीजों में निश्चित तौर पर देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here