सिरमौर में सबसे अधिक हुआ मतदान
किन्नौर में सबसे कम 62%
शिमला। सतीश शर्मा।
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिला में सर्वाधिक 72.35 प्रतिशत और किन्नौर में सबसे कम 62 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 65.72 प्रतिशत, चम्बा में 63.09 प्रतिशत, हमीरपुर में 64.74 प्रतिशत, कांगड़ा में 63.95 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 64.59 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति जिला में 67.50 प्रतिशत, मंडी जिला में 65.59 प्रतिशत, शिमला जिला में 65.66 प्रतिशत, सोलन जिला में 68.48 प्रतिशत और ऊना जिला में 67.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला के टशीगंग स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में सौ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस मतदान केंद्र में सभी 52 मतदाताओं ने मतदान कर इतिहास रचा।
शाम 5 बजे तक 65.50% हुई वोटिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि राज्य में 65.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह सूचना मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे तक हुए मतदान की है। मतदान का वास्तविक व अंतिम आंकड़ा बाद में जारी होगा।