ब्रेकिंग न्यूज़ टॉप न्यूज ग्राउंड रिपोर्ट। जब्बल खैरियां की हकीकत कितना हुआ नुकसान जीतराम, श्रवण नरेंदर के मकानों को भारी खतरा,श्रवण की पशुशाला गिरी । टॉप न्यूज़ हिमाचल ने एक्सपोर्ट के साथ किया दौरा इंजीनियर राजेश बन्याल ने दिए सुझाव विनोद लखनपाल भी रहे उपस्थित।

बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
जब्बल खैरियां में श्रवण के मकान को खतरा पशुशाला गिरी। डर के साए में रह रहा परिवार। टॉप न्यूज़ हिमाचल की पहल इस बड़सर पंचायत के वार्ड में आज इंजनियर राजेश बन्याल बणी व व्यापार मंडल मैहरे बाजार प्रधान विनोद लखनपाल पंहुचे मौका पर। श्रवण के मकान के बाद एक छोर पर नरेंद्र कुमार का घर भी प्रभावित हुआ है।
जगत राम का मकान का सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उनका कोई कमरा सुरक्षित नहीं है डर में रह रहा पूरा परिवार। प्रशासन,सरकार व स्थानीय नेताओं ने भी नहीं ली जगत राम के परिवार की सुध।
जगत राम ने बताया की उसने अपने जीवन की सारी कमाई मकान पर खर्च की है अब उसके पास कोई हल नहीं बचा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सहायता की मांग की है।
प्राकृतिक आपदा के साथ मानवीय भूल भी बड़ा कारण। हमारी टीम ने जो अध्ययन किया उसमें खैर कटान भी कारण रहा। 2014-15 में इस एरिया में खैर के करीब करोड़ रुपए के पेड़ काटे गए जिन्हें जड़ों से खोदकर निकाला गया वह भी कारण रहा। इसके अलावा पत्थर धार से निकाल कर बेचे गए वह भी कारण है। सड़क किनारे नालियों को बनाने की जरूरत है।
एक्सपर्ट की राय
हमने रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज हमीरपुर के सिविल इंजीनियरिंग के इंजीनियर राजेश बन्याल से उनकी राय जानना चाहिए तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस एरिया में जो कंस्ट्रक्शन की जाती है उसे पर स्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए पहले एक्सपर्ट की राय बहुत जरूरी है। भारी लोड जमीन पर डालेंगे तो बा जमीन उसे लोड को लेने में असमर्थ होगी। प्रकृति से जो खिलवाड़ किया जा रहा है पेड़ों का कटान जड़ से खुद कर किया जाना भी एक बड़ा कारण है। इस जमीन से पत्थर निकाल कर बेचे जा रहे हैं उससे भी डाटा प्रभावित हो रहा है। जिस प्रकार जगत राम तथा सरवन कुमार के मकान आज गिरने के कगार पर पहुंचे हैं स्थाई हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में और भी बड़ी चुनौती वहां हो सकती है। लोगों को भी एक्सपोर्ट की राय लेनी चाहिए। सरकार पर कितना बोझ डाला जा सकता। देर से ही सही निर्णय लिए जाने चाहिए। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम सैंडल का इस गांव का दौरा निश्चित हुआ था लेकिन और वक्त पर उसे बदल दिया गया। हमने पत्रकारिता का फर्ज निभाते हुए आज इस गांव का टेक्निकल टीम के साथ दौरा किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भी इस नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। प्रशासन भी तैयारी में लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here