कनाडा। सतीश शर्मा। भारतवर्ष दुनिया में अध्यात्म का संदेश देकर अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में हमेशा आगे रहा है स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका में जाकर जो अलख जगाया था आज भारतवर्ष में इसी परंपरा को आगे विदेशों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के महान 1008 श्री श्री श्री राजेंद्र गिरी जो आजकल कनाडा के दौरे पर हैं। कनाडा में उन्होंने भारतवर्ष के रह रहे लोगों को बाबा बालक नाथ की तपोभूमि से जाकर अध्यात्म का ज्ञान बांटने का पुनीत कार्य किया है। जिस मंदिर में वह पहुंचे वहां पुजारी के रूप में देव भूमि हिमाचल के खजियां के पुजारी चमन शर्मा भी तैनात हैं जो कई सालों से वहां अपनी सेवाएं परिवार सहित दे रहे हैं। बाबा बालक नाथ के महंत के दौरे के दौरान लोगों में कनाडा में भारी उत्साह पाया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पंडित चमन शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की मांग पर ही गुरु जी महंत कनाडा पहुंचते हैं तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर लौटते हैं। महंत 1008 श्री श्री श्री राजेंद्र गिरी ने बताया कि वह कनाडा के दौरे पर हैं भारत की संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए वह विदेशों में जाकर संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने लोगों से अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की वर्तमान में जो परिवार बाबा की शरण में जाकर विदेशों में भी पूजा पाठ निरंतर करते हैं तथा बाबा की शरण में रहते हैं उनका बाल भी बांका नहीं होता तथा वह परिवार फलते फूलते हैं।