कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आपके अनिल मनकोटिया पर जानलेवा हमला
बंगाणा। सतीश शर्मा।/ टॉप न्यूज़ हिमाचल।विधानसभा चुनावों को लेकर किस प्रकार का माहौल इस बार देखने को मिलेगा इसकी शुरुआत बंगाणा के आम आदमी पार्टी के युवा अनिल मनकोटिया पर जानलेवा हमले से हो गई है। शाम को अनिल मनकोटिया अपने गांव से बंगाणा कलोनी के लिए अपनी गाड़ी में आ रहे थे कि रास्ते में उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले के उपरांत क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अनिल मनकोटिया ने बताया कि उस पर जानलेवा हमला राड के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि जब उन पर हमला हुआ तो वह नीचे गिर गए हमलावर दो थे जो एक वाहन में थे। उसके बाद एक अन्य गाड़ी के साथ भी उनकी उसी जगह टक्कर हो गई इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस विभाग तथा एसडीएम बंगाणा को भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के इस युवा पर हमला किए जाने का लोगों द्वारा घोर विरोध किया जा रहा है। इस प्रकार की गुंडागर्दी हिमाचल प्रदेश में पहले देखने को नहीं मिलती थी लेकिन इस बार इस प्रकार का वातावरण बनाया जा रहा है जिससे लोगों में दहशत बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी के साथ अनिल मनकोटिया जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भंडारी जो पुलिस विभाग से रिटायर हुए हैं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है तथा दोषियों का पता लगाकर इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार की गुंडागर्दी प्रदेश में सहन नहीं की जाएगी। इस प्रकार अराजकता फैलाने की कोशिश शांत प्रिय प्रदेश के नाम पर कलंक है।