हमीरपुर से होगा अगला प्रदेश का मुख्यमंत्री
कांग्रेस पार्टी के सम्मान समारोह में बोले कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा
हमीरपुर। satish sharma। टॉप न्यूज़ हिमाचल। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा जो 46 नेताओं की कार्यकारिणी बनाई गई है उसमें हिमाचल प्रदेश के सबसे छोटे जिला से सबसे अधिक प्रतिनिधित्व देकर हमीरपुर जिला के महत्व को बढ़ाया गया है।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा जिन्होंने 2012 के विधानसभा चुनावों में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार को 1919 वोटों से हराया था ने कहा कि hamirpur से भी अगला मुख्यमंत्री हो सकता है इस पर लेकिन हाईकमान चुनावों के बाद फैसला करेगा। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस पार्टी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें rajinder राणा तथा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल जो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश के मनोनीत किए गए हैं जब mehre पहुंचे तो पत्रकारों ने rajinder राणा से सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा तो उन्होंनेे hamirpur की बात दोहराई। इस जिला से सुखविंदर सिंह सुक्खू को चुनाव प्रचार समिति तथा स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाकर सौंपा गया है। कांग्रेस पार्टी के सुजानपुर के विधायक rajinder राणा हिमाचल प्रदेश में चर्चित चेहरा है राजा वीरभद्र सिंह के काफी करीबी रहे हुए हैं वीरभद्र सिंह ने ही उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जिसका परिणाम उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराकर रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस जिले का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इसी जिला से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनुराग ठाकुर बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री सूचना प्रसारण तथा खेल विभाग का बनाया गया है। इसके अलावा दो बार प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भले ही हजारों की भीड़ न पहुंची हो लेकिन जो लोग पहुंचे थे उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। विधायक इंद्र दत्त lakhanpal की लोकप्रियता का डंका barsar में बजा है। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं। इस मौके पर जेब कतरों द्वारा कई लोगों के पर्स में चुराए गए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष rajinder जार, ब्लॉक अध्यक्ष केवल धीमान, kamal pathania sanjay lakhanpal, उमा lakhanpal, anita कालिया, ननावां पंचायत के प्रधान सहित पार्टी के के कार्यकर्ता उपस्थित थे।