अवतार सिंह की कहानी उसी की जुबानी मौत के पहाड़ से निकल कर आया अवतार सिंह

ऊना।अमन वर्मा

श्रीनगर के जिला पुलवामा में मीर बाजार में आतंकवादियों की गोली से बाल बाल बचे ट्रक यूनियन टाहलीवाल के अवतार सिंह शनिवार को मौत को चकमा देकर वापस टाहलीवाल आएं हैं। अगर समय रहते आतंकियों के हमले का जवाब आर्मी न देती तो अवतार सिंह शायद आज परिवार के बीच न होते।

यहां पहुंच कर अवतार सिंह निवासी टाहलीवाल ने बताया कि 14 अगस्त को वह श्रीनगर के पुलवामा में बिस्किट छोड़ने मालवाहक ट्रक लेकर जा रहे थे, कि अचानक मीर बाजार में उनका ट्रक खराब हो गया। अवतार सिंह ने बताया कि वह अपना ट्रक ठीक करवा रहे थे तो साथ कि बिल्डिंग पर तीन आतंकवादी ग्रेनेड से बस को निशाना बना फायर करने ही वाले थे, इतने में आतंकवादियों पर अवतार सिंह की नजर पड़ी। उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके चलते आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर अवतार सिंह पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी।

उनके नजदीक खड़े 30 सेना के जवानों ने भी आतंकवादियों के जवाब में गोलाबारी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अवतार सिंह ने बताया कि गोलाबारी के दौरान दो पाकिस्तान आतंकवादी जिंदा पकड़े गए और एक को मौके पर मार गिराया गया। अबतार सिंह ने बताया कि करीब तीन घंटे ट्रक के टायर के नीचे छिप कर अपनी जान बचाई। अगर आर्मी जवाबी फायर न करती तो आतंकियों के निशाने पर हम आ गए होते। आखिर तीन घंटे बाद आर्मी के जवानों ने हमें आकर वहां से निकाला और पानी आदि दिया।

जिसके बाद गाड़ियां अवतार आदि चालकों के सुपुर्द कर दी गई। मौत के मंजर का आंखों देखा हाल देखकर अभी तक अवतार सिंह खौफजदा है। उन्हें अभी तक यकीन नहीं है कि वह वहां से जिंदा लौट आएं हैं। गनीमत है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है और परिवार के पास हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here