पंतन्जलि द्वारा चलाये जा रहे योग शिविर का आयोजन ब्लॉक बिझड़ कि पंचायत ज्योली देवी में किया जा रहा है, इस कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए शिवा यूथ क्लब के सभी सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं । ये योग कार्य क्रम सुबह 5 :30-7:30 बजे तक चलता है । स्थानीय लोगो को रमेश ठाकुर जी योग के तरिके और आसन करवाते है यह GMS ज्योली देवी के परांगन में करवाया जा रहा है इसमे बहुत से लोग हिस्सा ले रहे हैं और अपने आप को योग की तरफ ला रहे हैं