सरकार की हिमकेयर योजना को धरातल पर उतारा पराशर ने
-जसवां-परागपुर क्षेत्र की 62 पंचायतो में चलाया हिमकेयर कार्ड बनाने का अभियान
डाडासीबा-सतीश शर्मा।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिम केयर योजना को जसवां-परागपुर क्षेत्र में कैप्टन संजय ने धरातल पर उतार दिया दिया है। पराशर ने क्षेत्र की 62 पंचायताें में यह अभियान चलाया हुआ है। आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को इस योजना के तहत बीमा कवर करने के लिए संजय की टीमें घर-घर पहुंचकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रही हैं। इसके अलावा पराशर द्वारा आयोजित मेडीकल कैंपों और इंग्लिश लर्निंग सेंटरों में भी कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों के ई-श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए जा रहे हैं।
दरअसल कैप्टन संजय ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को हिमकेयर योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत पराशर की टीम लोगों के घर-द्वार पर पहुंचकर हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए जागरूक कर रही है। अलोह गांव के विजय कुमार और मधु ने बताया कि उन्हें हिमकेयर कार्ड के लाभ के बारे में पराशर की टीम से जानकारी मिली और उसके तुरंत बाद उन्होंने योजना में अपना पंजीकरण करवा लिया। वहीं, जो परिवार इस योजना के तहत पैसा खर्च कर पाने में असमर्थ हैं, उनके पंजीकरण की राशि संजय खुद अपनी जेब से भर रहे हैं। अलोह से लेकर चलाली, बगली से न्याड़ और बस्सी से घमरूर तक की सभी पंचायतों में में हिमकेयर कार्ड बनाए गए हैं और अब इन गांवों के हर वार्ड में टीमें पहुंच रही हैं। रजिस्ट्रेशन या नवीनीकरण करने के बाद पराशर की टीम हिमकेयर कार्ड की होम डिलीवरी भी कर रही है। अब तक 1987 हिमकेयर कार्ड परिवारों को बांटे जा चुके हैं और इससे हिमकेयर योजना के तहत इन परिवारों के 6319 सदस्यों का बीमा कवर हो चुका है। पराशर ने प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों के स्टाफ के हिमकेयर कार्ड भी बनवाकर दिए हैं। हिमकेयर कार्ड बनने के बाद कई मरीजों काे सीधा लाभ भी मिला है। लग्ग बलियाणा गांव की तृप्ता देवी ने बताया कि उन्हें गुर्दे से संबंधित बीमारी है। संजय पराशर ने हिमकेयर कार्ड बनवाया और अब उनका इलाज पीजीआई में इस योजना के तहत हो रहा है। वहीं, करतार चंद, राकेश कुमार, तिलक राज, बिमला देवी, सतीश, रामकृष्ण और सुषमा ने बताया कि कैप्टन पराशर समाज की भलाई के लिए अपने संसाधनों का उपयोग कर रहे है। आज से पहले किसी ने ऐसी सोच नहीं रखी। पराशर सरकार की योजनाओं को लोगों के घर-द्वार तक निशुल्क पहुंचा रहे हैं। बीडीसी सदस्य अनुज शर्मा, घूमरूर पंचायत की पूर्व प्रधान सुदेश कुमारी ने कहा कि कोरानाकाल से लेकर अब तक करोड़ों रूपए संजय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग के उत्थान के लिए कर चुके हैं। वहीं, संजय पराशर ने कहा कि हिमकेयर स्वास्थ्य योजना प्रदेश सरकार की यह बेहतरीन व्यवस्था है, लेकिन कई परिवार आर्थिक कारणों से हिमकेयर कार्ड नहीं बनवा पाते हैं। दुर्भाग्यवश अगर किसी गरीब परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाता है तो उसे इलाज के खर्च के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। बीमारी के बाद हालात ऐसे बन जाते हैं कि फिर वो परिवार सदा गुरबत में ही जीने को विवश हो जाता है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के हर व्यक्ति का इस योजना के तहत बीमा कवर हो। ऐसे गरीब परिवारों को हिमकेयर योजना का लाभ दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here