आज ग्राम पंचायत भकरेडी में 72वां वन महोत्सव मनाया गया जिसमें बड़सर विधायक इन्द्रदत्तलखनपाल जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इसमे कुलतार सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस वन महोत्सव सप्ताह में इस मौके जंगल कौहवा में 2400 पेड़ लगाएं जाएँगे जिसमें जामुन, आंवला, शीशम, बहेड़ा के पौधे लगाए जाएंगे और इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि बड़सर रेंज के अंतर्गत आने वाली हर पंचायत के हर वार्ड को 51-51 पौधे वितरित किए जा जाएंगे