हमीरपुर। बस स्टेंड हमीरपुर के पास लंबे समय से खोखों को हटाने के लिए चली मुहिम मंगलवार को एक बार फिर चलाई गई। जिला प्रशासन के सहयोग से लोक निर्माण विभाग ने नौ खोखों पर बारिश के बीच में ही जेसीबी चलाई।
किसी भी तरह की अप्रिय घटना को देखते हुए बस स्टेंड के पास दिनभर पुलिस मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बारिश के बीच में जैसे ही लोक निर्माण विभाग की जेसीबी बस स्टेंड के पास आकर रुकी, तो दुकानदारों में हडक़ंप मंच गया। थोड़ी ही देर में वहां भारी पुलिस बल भी तैनात हो गया। पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में खाली करवाई गई नौ दुकानों को गिराने का क्रम शुरू हुआ।
कार्यकारी अधिकारी के एल ठाकुर ने बताया कि आज बस स्टैंड के पास जिनको नए कंपलेक्स में दुकान में ऑल आउट हो चुकी है उन दुकानदारों के खोखों को हटाया गया करीब आठ से नौ दुकानदारों के खोखों हटाए गए हैं अब पुराने खोखों में से करीब 12 दुकानें बची हैं पीडब्ल्यूडी की जेसीबी और कर्मचारी दिन भर बारिश में छातों सहित खाली खोखों को गिराने में लगे रहे, ताकि जल्द से जल्द पुराने खोखों को हटाया जा सके। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार हमीरपुर डा. अशोक कुमार पठानिया, सदर थाना प्रभारी, पुलिस बल, पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here