Bakshi Ram Sharma extension officer industries

बड़सर। सतीश शर्मा। मेरे जीवन में मुझे सबसे अधिक कोई प्यार करता था तो वह आप थे हैं और रहेंगे। जीवन में आपने एक मूल मंत्र दिया कोई भी व्यक्ति अगर संसार में उन्नति करना चाहता है गरीबी से निकलना चाहता है तो उसे अपने बच्चों के नाम धन दौलत इकट्ठा करने की जगह उन्हें अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। आपके जीवन का मूल उद्देश्य समाज की भलाई करना था। आपका बचपन मां की कमी के कारण जब आप छोटे बच्चे थे आपकी माताजी मेरी दादी की मृत्यु हो गई थी। मेरे दादा ने आपको उस जमाने में निजी स्कूल में अमृतसर में पढ़ाया ताकि आप शिक्षा लेकर बेहतर कर सकें। आपने उस पर अमल किया। सरकारी सेवा में सिलेक्ट हुए तो पंजाब से कुल्लू में आप की पहली नौकरी लगी आईटीआई में। आपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपके संघर्ष की लंबी कहानी है। प्रदेश में कर्मचारियों के लिए पंजाब स्केल का आंदोलन हो। आपने उसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया हिमाचल के कर्मचारियों की पहली जीत थी जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंजाब स्केल देने की घोषणा की थी। उसके बाद भी आप यूनियन से जुड़े रहे। के साथी हमीरपुर विधानसभा के विधायक रणजीत सिंह वर्मा कर्मचारियों के लिए पंजाब स्केल के लिए जेल भी गए। आपने भी उस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पंजाब से जब एक बार हिमाचल आए उसके बाद मुझे याद नहीं दादा तथा दादी की मृत्यु के बाद कभी आप अमृतसर भी गए। उद्योग विभाग में आपने कई सालों तक अपनी सेवाएं हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालयों में दी। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जिलों में आपने अपनी सेवाएं दी जिनमें हमीरपुर,कांगड़ा, चंबा,मंडी, कुल्लू, शिमला जिला प्रमुख थे। गरीब लोगों की सेवा के लिए आप हमेशा तत्पर रहें। मंडी जिला के गोहर ब्लॉक से जिला उद्योग केंद्र मंडी के अधीन आप लगभग 34 वर्ष सरकारी सेवा के बाद रिटायर हो गए। 1998 में रिटायरमेंट के बाद आप अपने गांव कोठी में ही रहे। अजीत समाचार समूह में आपने रिटायरमेंट के बाद बतौर पत्रकार कार्य किया। 2017 को 29 दिसंबर को आप इस दुनिया को अलविदा कर गए। आज पूरे 5 साल हो गए आपको इस दुनिया को अलविदा कहे हुए। लेकिन आपकी दी शिक्षाएं आपने जो समाज सेवा का जिम्मा हमें दिया था। पत्रकारिता द्वारा समाज सेवा। आपकी प्रेरणा सफल रही आज टॉप न्यूज़ ग्रुप टॉप न्यूज़ हिमाचल वेबसाइट, टॉप न्यूज़ हिमाचल फेसबुक लाइव, टॉप न्यूज़ हिमाचल यूट्यूब चैनल के रूप में हिमाचल प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों में भी लोकप्रिय बन रहा है। पत्रकारिता हमारे लिए समाज सेवा का साधन है। गरीब जनता की आवाज उठाना हमारा परम धर्म है। करोड़ों पाठकों तक तथा दर्शकों तक टॉप न्यूज़ के कार्यक्रम पहुंच रहे हैं। आपकी दी प्रेरणा मेरे लिए समाज सेवा के जज्बे का साधन है। आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे। मेरा आप से वायदा है पत्रकारिता के क्षेत्र में आपका लगाया पौधा समाज की निर्भीक सेवा करता रहेगा। आपकी दी शिक्षाएं तथा प्रेरणा जीवन में मार्गदर्शन करती रहेंगी। आप की असीम कृपा से तथा प्रभु के आशीर्वाद से हम सभी दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहे हैं आपका
सतीश शर्मा बिट्टू
टॉप न्यूज़ हिमाचल ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here