आज हमीरपुर ब्लड डोनर्स टीम के सदस्यों ने, Respected DC Hamirpur , #ADM_ sir jitender Sajta, बड़सर #SHO , बड़सर #तहसीलदार , RTO Office Suprident और Red Cross society से sir Lovekesh Sharma जी को सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए रघुनाथ मन्दिर की तस्वीर भेंट की,।
हमीरपुर ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा खून दान कैंप में सहयोग करने के लिए जिलाधीश हमीरपुर देव श्वेता वानिक सहित अधिकारियों को रघुनाथ मंदिर की तस्वीर देकर किया सम्मानित
हमीरपुर। हमीरपुर जिला के हमीरपुर ब्लड डोनर्स संस्था जिसके अध्यक्ष सतीश शर्मा पट्टा ब्राह्मण तहसील बडसर है संस्था द्वारा उपमंडल मुख्यालय में खून दान कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में रिकॉर्ड 163 लोगों ने खून दान के लिए अपना पंजीकरण करवाया जिसमें से 127 लोगों ने इस कैंप में खून दान किया। कैंप में खून दान करने वालों में काफी उत्साह पाया गया पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस मौके पर खून दान किया। उपमंडल मुख्यालय में पहला कैंप आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने खुलकर भाग लिया महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दर्ज करवाई। टॉप न्यूज़ हिमाचल द्वारा इस कार्यक्रम को लाइव प्रसारित किया गया जिसे हिमाचल ही नहीं बल्कि विदेशों में बैठे लोगों ने भी देखा। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आज कार्यक्रम में सेव करने के लिए जिलाधीश हमीरपुर देव श्वेता बानिक सहित विभिन्न अधिकारियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। जिलाधीश हमीरपुर द्वारा संस्थान के कार्यों की सराहना की गई। संस्था के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि लोगों का इस कैंप के आयोजन में उन्हें भरपूर साथ मिला है उन्होंने कैंप के लिए सहयोग करने के लिए हर सदस्य का आभार व्यक्त किया है उन्होंने संस्था के सदस्यों को भी इस कार्य के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here