हमीरपुर ब्लड डोनर्स संस्था के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने विदेश में 14 बार किया खून दान मलेशिया के नागरिक को थी खून की जरूरत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के गबरु विदेश में जाकर भी अपनी संस्कृति तथा सभ्यता को चार चांद लगा रहे हैं हमीरपुर जिले के पट्टा ब्राह्मणा बिजडी के समीपवर्ती गांव के सतीश शर्मा हिमाचल प्रदेश का नाम विदेशों में भी रोशन कर रहे हैं। सतीश शर्मा ने हमीरपुर जिला में ब्लड डोनर्स संस्था का निर्माण किया है जिसमें उनको मना कर कुल 7 सदस्य कार्यरत हैं। संस्था द्वारा खून दान कैंप का आयोजन करवाया गया उस कैंप में 163 लोगों ने खून दान करने के लिए पंजीकरण करवाया तथा 127 लोगों ने कैंप में खून दान किया। खून दान करने के लिए संस्था के सदस्यों ने लोगों का आभार जताया है। हमीरपुर ब्लड डोनर के सदस्यों ने खून दान कैंप में लोगों द्वारा पर चढ़कर भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया है।