सिरमौर। सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के 10 लोगों की मौत गाड़ी पलटने से हो गई। गाड़ी बरात लेकर जा रही थी की गाड़ी का संतुलन खोने से खाई में गिर गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।घटना के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा घायलों को बाहर निकाला तथा सड़क तक लेकर आएं उसके बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। पिछले लॉकडाउन के बाद यह बड़ी सड़क दुर्घटना है जिसमें 10 लोगों ने अपनी जान से हाथ धोया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है।