डाकघर बिझड़ी के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
—————————————
बिझड़ी में दो दो दिन तक डाक नहीं बाँटी जाती है।आज डाकघर से 20 मीटर दूरी पर कालिया सीड्स सटोर की जरूरी डाक कांकरोली राजस्थान से स्पीड पोस्टआई हुई थी बार बार पता करने पर भी डाक विभाग मना करता रहा कांकरोली(राजस्थान) से पता करने पर पता चला कि डाक बिझड़ी हिमाचल प्रदेश में पहुँच गई है जब डाकघर बिझड़ी में बताया कि हमारी डाक आपके पास पहुंच गई है उसके बाबजूद भी कर्मचारी आना कानी करते रहे।
पवन कालिया ने कहा की पूरी जानकारी लेने पर पता चला की सरकारी विभागों की डाक भी अभी तक नहीं बाँटी गई है जैसे बिझड़ी तहसील,बैंक,ब्लॉक आदि सभी विभागों की डाक पोस्ट ऑफिस में ही पड़ी है।
कालिया ने कहा कि दादागिरी की हद तो तब हो गई जब एक मरीज की दबाई 12बजे डाकघर पहुँच गई थी उसे दबाई माँगने पर भी नहीं दी और कहाकि कल आना कल मिलेगी।
कालिया ने जब लोकल डाकिया जो यहाँ डाक बंटता है का मोबाईल नम्बर लेकर उससे जानकारी ली कि भया मेरी डाक आपने हमें क्यों नहीं दी तो पता चला कि उसकी अधिकारियों ने डाकघर में किसी और काम के लिये ड्यूटी लगवाई है इसलिए उसने कहा कि मैं एक समय में एक जगह ही काम कर सकता हूँ दो जगह नहीं फिर मैंने उसकी रिक्वेस्ट की किआप कृपया मेरी जरूरी डाक है उसे कैसे भी करो मुझे दे दो तो उसने कहा मेरी छुटी हो गई है अब कल आकर दे दूँगा।बड़ी मुश्किल से प्रार्थना कर आज दो बजकर पच्चीस मिंट पर मैंने अपनी जरूरी डाक जो स्पीड पोस्ट से आई थी बो डाकिये से ली।
कालिया ने कहाकि डाकघर बिझड़ी में स्टाफ का लोगों से रसूख ठीक नहीं है छोटे छोटे काम के लिये भी कई कई बार लोगों के चक्कर लगबाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं।तब जाकर उनका काम करते हैं।लॉक डॉन के समय में लोगों को अपने काम के लिये कई कई बार गाड़ियां करके आना पड़ा जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी।कालिया ने कहाकि उच्च अधिकारी इस पर कड़ा संज्ञान लें ताकि डाकघर से रिलेटेड लोगों के काम आसानी से हो जायँ और जरूरी डाक भी लोगों को समय पर मिल जाये और सबंधित लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
निबेदक
पवन कुमार कालिया
महासचिव जिला काँग्रेस हमीरपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here