डॉ राकेश बबली के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे संजीव शर्मा
दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय समिति बड़सर विस के विकास में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका
बड़सर। सतीश शर्मा।
आज दीन दयाल अंत्योदय समिति बड़सर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता दीन दयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष रवि पटियाल ने की। इस बैठक में दीन दयाल अंत्योदय समिति ने पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की व आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में दीन दयाल अंत्योदय समिति के सह संयोजक संजीव शर्मा ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय समिति के सभी सदस्य प्रखर विचारक डॉ राकेश शर्मा बवली के समाज के उत्थान के लिए जो सपने देखे थे उनको पूरा करने के लिए हर समय जनता के साथ खड़े हैं ।और समाज हित मे जो भी प्रयत्न करने पड़ेंगे वो हम सब मिल कर पूरा करेंगे। संजीव शर्मा ने कहा कि प्रखर विचारक डॉ राकेश शर्मा बबली के सपने अन्तोदय से ग्रामोदय से सर्बोदय के लक्ष्य को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा । संजीव शर्मा 1989 मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परषिद इकाई सचिव ,1991 इकाई अध्यक्ष ,प्रान्त सचिव ,विभाग प्रमुख,जिला प्रमुख, 2004 मैं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सचिव ,2007 भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ,2011 भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ,2014 में बजरंग दल जिला संयोजक ,2016 में विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं । इस बैठक मे समिति अध्यक्ष रवि पटियाल ,समिति सयोंजक दिनेश शर्मा ,समिति सचिव जीत शर्मा ,समिति कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ,समिति सह सयोंजक राजेश पंडित ,समिति उपाध्यक्ष सुरेश दत्याल ,रविन्दर सोनु, विपन ठाकुर ,पंकज ठाकुर,,राकेश कुमार, मोहिन्दर शर्मा ,कुलदीप बन्याल ,रणजीत भभी ,अम्बेश्वर ठाकुर सुहारु ,शिवम ,सुशान्त ,सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here