हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा देव समागम कुल्लू दशहरा
कुल्लू। टॉप न्यूज़ हिमाचल। सतीश शर्मा विशेष रिपोर्ट.
कुल्लू जिला का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव विश्व विख्यात है विश्व के विभिन्न देशों से लोग इस समागम में पहुंचते हैं। इस साल कुल्लू का दशहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शुरू हुआ दशहरा पर्व आयोजित करने के लिए दशहरा उत्सव कमेटी का गठन किया गया है जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग की बड़ी सोच प्रशासनिक प्रबंधन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के प्रधानमंत्री इस समारोह में पहुंचे हो प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तथा आम लोगों को इससे कोई व्यवधान ना हो इसका ध्यान रखने का श्रेय जिलाधीश के बेहतर प्रबंधन को दिया जा सकता है जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र हो कुल्लू जिला के एसपी तथा कुल्लू जिला की पूरी प्रशासनिक टीम बधाई के पात्र है। परंपराओं के अनुसार रघुनाथ को रथ में बिठाकर मैदान तक लाया जाता है इस रथ को खींचने के लिए लोग रसों को खींचकर ले जाने में अपना भाग्य समझते हैं। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रधानमंत्री सहित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के कई आला नेता उपस्थित रहे। इस मेला के शुभारंभ में राज परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है राजा महेश्वर का परिवार मेले में महत्वपूर्ण भूमिका में रहता है। रघुनाथ का अस्थाई मंदिर मैदान में बड़ा पंडाल बनाकर रघुनाथ की मूर्ति को रखा गया है। हर दिन मंदिर में पूजा अर्चना आरती की जाती है। सुबह दोपहर आरती के साथ शाम की आरती लोगों के तथा श्रद्धा तथा केंद्र का अद्भुत नमूना है। देश विदेश से लोग नतमस्तक होते हैं। मंदिर में सुंदरकांड शाम के समय आकर्षण का केंद्र रहता है। राज परिवार की कुलदेवी मां हिडिंबा सहित सभी देवियों के लिए अलग से पंडाल लगाए गए हैं लोग देवियों के दर्शन कर भी लाभ उठाते हैं। कुल्लू घाटी के प्रमुख देवता बिजली महादेव सहित सैकड़ों देवी देवता कुल्लू मैदान में विभिन्न जगहों पर विराजमान है। टॉप न्यूज़ द्वारा अधिकतर देवी देवताओं के दर्शन लाइव दर्शकों को कराने का सौभाग्य भी मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिलाधीश कुल्लू के कुशल प्रबंधन ने। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग आकर्षण के केंद्र बने हैं। भूटान की तीन एंजेल सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण रही है भूटान के लोक गीतों के साथ हिमाचली लोकगीत गाकर उन्होंने वाह-वाह लूटी है। मणिपुर की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। कुल्लू के कई कलाकारों को भी इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देने का गौरव प्राप्त हुआ है। कुल्लू दशहरा पर्व अंतरराष्ट्रीय उत्सव है । व्यापारिक दृष्टि से भी कुल्लू का दशहरा अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। असंख्या देवी देवताओं के दर्शन करने हो तो गुड्डू जिला के अलावा मंडी जिला के भी कई महत्वपूर्ण देवता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा अद्भुत नमूना है। इस मौके पर टॉप न्यूज़ द्वारा लाइव कवरेज करने का भी सौभाग्य मिला भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के अलावा फ्रांस, जर्मनी ,रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा दुबई सिंगापुर सहित विभिन्न देशों से आए लोगों से मिलने का सौभाग्य मिला। भारतीय संस्कृति की सबने जमकर सराहना की। कुल्लू जिला प्रशासन को मेले में साफ सफाई के प्रबंधन के लिए अवार्ड भी मिलना चाहिए लाखों लोगों की उपस्थिति परंतु साफ सफाई का जिसे भी कार्य सौंपा गया है बखूबी निभाया जा रहा है। होटलों में लोगों के रुकने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। अगर कुल्लू दशहरा में जाने वाले लोग पहले बुकिंग करवा कर जाएं तो कुल्लू दशहरा देखने का आनंद के गुना बढ़ जाता है। कुल्लू जिला प्रशासन को शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here