शहीद अंकुश ठाकुर की याद में बिझडी में लगाया रक्तदान शिविर

बड़सर । बाबा बालकनाथ नि: स्वार्थ सेवा सोसायटी द्वारा अमर शहीद सिपाही अंकुश ठाकुर की याद में बिझड़ी में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार रहे। कैंप की शुरुआत शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार और संस्था के प्रधान राजन शर्मा द्वारा शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात संस्था के सदस्य पर्व शर्मा द्वारा शहीद अंकुश के पिता अनिल कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दें की बाबा बालकनाथ नि: स्वार्थ सेवा सोसायटी को हमीरपुर मैडिकल कॉलेज द्वारा नि: स्वार्थ भाव से रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए 30 जून को सम्मानित भी किया गया । बिझडी में लगे रक्तदान शिविर में 60 युनिट एकत्रित की गई। इस रक्तदान शिविर में डा. राधाकृष्णन मैडिकल कालेज हमीरपुर से टीम ने यह रक्तत संग्रहण किया। संस्था के प्रधान राजन शर्मा द्वारा 54 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता सुनिल कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सदस्य पर्व‌ द्वारा सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया गया । इस रक्तदान शिविर में संस्था के प्रधान राजन शर्मा द्वारा 9वीं बार आज रक्तदान किया गया। राजन ने बताया कि रक्तदान करने से हमारे ब्लड प्रेशर नार्मल रहता है हार्ट अटैक के चांस भी कम होते हैं और वैसे भी रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं होता । इस मौके पर संस्था के उप प्रधान मनीष ठाकुर सदस्यों में पर्व शर्मा , संचित, शुभम , ऋषि, कार्तिक , पुनित व अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here