बड़सर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए लोगों को आ रही परेशानी
अल्ट्रासाउंड के लिए परेशान होते रहे मरीज
बड़सर। सतीश शर्मा । सत्यमेव जयते, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। किसी भी राष्ट्र तो था प्रदेश के लिए सर्वोत्तम जरूरी है लोगों का स्वस्थ है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमीरपुर जिला के बड़सर सिविल अस्पताल में आज अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोतीराम निरंकारी ने बताया कि उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 18 अक्टूबर का पुणे दिया गया था लेकिन अल्ट्रासाउंड करने के लिए अस्पताल में संबंधित कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पाया उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज वह अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल मे संबंधित कर्मचारी ड्यूटी पर उपलब्ध नहीं था। मोतीराम निरंकारी वरिष्ठ नागरिक है कई दिनों से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं इसके अलावा सुरेश चंद्, जुल्फी राम, बंदना कुमारी तथा रंजना देवी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए पहुंचे थे लेकिन मंदिर कर्मचारी के उपलब्ध ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए तथा परमानेंट संबंधित कर्मचारी की नियुक्ति अस्पताल में करवाई जाए। काबिल गौर है कि डेपुटेशन पर डॉक्टर विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन अन्य जगह ड्यूटी होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीएमओ हेतराम कालिया ने बताया कि आज संबंधित कर्मचारी की अन्य जगह ड्यूटी होने के कारण वह उपलब्ध नहीं हो पाया। विभाग की लापरवाही लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। लोगों की मांग है कि इस समस्या का हल करवाया जाए।