कानून व्यवस्था का निकला जनाजा
पिता की लाश कमरे के अंदर बंद मिला तथा बेटे का शव ऊना जिला की झील में
मुख्यमंत्री के जिले का मामला पुलिस जांच में जुटी
बड़सर। सतीश शर्मा। प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है आप लोग बेहतर जानते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के जिले की स्थिति भयंकर बनी हुई है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र जो अक्सर चर्चा में रहता है के अधीन एक गांव पड़ता है सकरोह। इस गांव में एक 80 वर्ष के व्यक्ति का शब कमरे में मिला है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई कमरा बाहर से ताला लगाकर बंद था अब यह अनोखी घटना है। अगर व्यक्ति अपने आप मारा है तो कमरा बाहर से ताला लगाकर किसने बंद किया।
इसी व्यक्ति के बेटे की लाश एक झील में मिली है। जो हमीरपुर के पड़ोस लठियाणी क्षेत्र में पुलिस को मिला है। पुलिस जांच में जुटी है। जिस 80 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसके बड़े बेटे की कुछ में पहले मृत्यु हुई थी। 80 वर्षीय व्यक्ति पहले बीमार चल रहा था उसे बताया जाता है कि पैराडाइज हुआ था।
इस प्रकार बाप बेटे की मौत लोगों में चर्चा का केंद्र बनी है पुलिस जांच में ड्यूटी है ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब मिलना चाहिए।





