तहसील बड़सर लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में अस्थाई तौर पर स्थानांतरित
बड़सर। सतीश शर्मा। उपमंडल अधिकारी नागरिक एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि तहसील बड़सर परिसर में जो कार्यालय तहसील तथा उपकोष कार्यालय है तहसील भवन को डिस्मेंटल किया जाना है अतः लोक निर्माण विभाग के आवासीय कॉलोनी के कार्यालय में तहसील को 16 अगस्त से शिफ्ट किया जा रहा है जो भी कार्यालय मैहरे बाजार में चलता था उसे अस्थाई तौर पर लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील के पुराने भवन को डिस्मेंटल किया जाना है इसलिए कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया है अब तहसीलदार नायब तहसीलदार उपकोष कार्यालय लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी के ऑफिस से संचालित किए जाएंगे अतः विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता से अनुरोध है कि वह अपने तहसील स्तर के कार्य करवाने के लिए उस भवन में जाकर अपने कार्य करवाएं। काबिल गौर है कि लंबे समय से यह कार्य अधर में लटका हुआ था । पुराने तहसील भवन के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा मिनी सचिवालय का शिलान्यास 15 अगस्त 2011 को किया गया था। उस कार्य को शुरू करवाने के लिए पुरानी तहसील को डिस्मेंटल किया जा रहा है।उस जगा बहू मंजिल मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। लंबे समय से लोगों की अधर में लटकी हुई मांग पूरी होने जा रही है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।