बड़सर। हमीरपुर जिला में लंबे समय से मिनी सचिवालय का कार्य अधर में लटका हुआ था उसका कारण था जिस भवन में तहसील चलाई जा रही थी उसे डिस्मेंटल करने का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। आज विधिवत रूप से तहसील परिसर कॉल लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में बनी भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। दिन भर लोग अपने कार्य करवाने के लिए कॉलोनी में पहुंचे। प्रकृति की गोद में खुले इस कार्यालय के स्थल के चयन को लेकर लोगों ने प्रशासन का आभार जताया है। बेहतर जगह तहसील परिसर शुरू होने से लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के समीप। लोक निर्माण विभाग द्वारा जो आवास बनाए गए थे सरकार तथा विभाग की अनुमति के बाद प्रशासन द्वारा तहसील और शिफ्ट किया गया है जब तक मिनी सचिवालय का बहुमंजिला भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता। नायब तहसीलदार ने बताया कि नए भवन में कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों से शेरों की अपील की है। काबिले गौर है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा निर्देशों के बाद लंबे समय से अधर में लटके मिनी सचिवालय का कार्य भी इस विधानसभा क्षेत्र में शुरू हो जाएगा। पुरानी तहसील जहां चलती थी उसे डिस्मेंटल का कुछ जगह नए भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर भी लगाया है। इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई।