देवभूमि हिमाचल के बेटे का पोस्टमार्टम करवाने के लिए रिश्वत व अन्य विभागों को देना पड़ा 2लाख 35000 -इंदरदत लखनपाल कहां है लोकतंत्र
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मौन क्यों
देश किधर जा रहा जांच होनी चाहिए
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
हत्या अथवा हादसा
देश में कैसा लोकतंत्र
पूरे मामले की जांच करवाएं केन्द्र सरकार
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के संज्ञान में है मामला।
हिमाचल सरकार करें हसताक्षेप
ग्राम पंचायत सोहारी के उपप्रधान विजय कुमार के सुपुत्र का युवावस्था में निधन अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक घटना है।
उपप्रधान के बेटे की आकस्मिक मृत्यु वास्तव में हादसा थी या हत्या — यह आज भी संदेह का विषय बना हुआ है। किंतु, पश्चिम बंगाल प्रशासन और सरकार द्वारा शोकाकुल परिवार के साथ किया गया दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय और खेदजनक है।
यह घटना पश्चिम बंगाल में व्याप्त भ्रष्टाचार की भयावह स्थिति को उजागर करती है। पीड़ित परिवार के अनुसार, उन्हें अपने पुत्र का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए 35,000 रुपये और पुलिस व अन्य विभागों को लगभग 2 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ी। यदि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर जी का समय पर हस्तक्षेप न होता, तो शायद पार्थिव देह अपने पैतृक स्थान तक भी न पहुँच पाती।
हम अनुराग ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करें।
जिनकी आँखों पर अब भी अज्ञानता और भ्रम की पट्टी बंधी है, उन्हें जागरूक होना होगा। देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान और सतर्क रहना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक-संतप्त परिवार को न्याय मिले, उन्हें इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान हो, तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न संगठन आर एस एस, विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल कार्य कर रहे हैं। हमारे प्रदेश के आठ सांसद केंद्र में है लोकसभा चार, राज्यसभा तीन व विशव की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा। लेकिन परिवार को न्याय कब मिलेगा।
#NarendraModi #JPNadda #anuragsinghthakur #JairamThakur #rajivbindal #siddharathan #PremKumarDhumal #बड़सर #BJP4IND #BJP4Himachal