बडसर जल शक्ति विभाग में 13.82 करोड़ का नुकसान -अधिशाषी अभियंता हर्ष शर्मा
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। सिंचाई एवं जल स्वास्थ्य विभाग बड़सर की विभिन्न स्कीमों में करीब 14 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। अधिशासी अभियंता हर्ष शर्मा ने बताया कि स्कीमों में भारी बारिश के करण विभिन्न स्कीमों में करीब 14 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्कीमों को बहाल करने तथा लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभाग निरंतर कर कर रहा है। उन्होंने बताया कि बड़सर के लिए जो सतलुज पेयजल योजना 132 करोड़ की शुरू की गई है उसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से स्क्रीम को पूरा करवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के पूरा होने से इस विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान परमानेंट हो जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा इस कार्य की निरंतर प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है तथा इस स्कीम को लेकर जो लेबर कांट्रेक्टर ने मामला उठाया था उसे मामले में कोर्ट में गया था। संबंधित फार्म फर्म निरंतर कार्य को पूरा कर रही है। कुरुक्षेत्र में पेयजल लोगों को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाया जा रहा है। सतलुज योजना के पूरा होने से बाबा बालक नाथ ट्रस्ट परिसर के लिए भी जल की श्रद्धालुओं को काफी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here