हिमाचल प्रदेश के मंत्रियों के विभागों में फेर बदल
विक्रमादित्य का कद बड़ा
राजेश धर्मानी को कंट्री एंड टाउन प्लानिंग के साथ हाउसिंग का भी मिला जिमम
हिमाचल में सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर मंत्रियों को नए सिरे से विभाग का आवंटन किया. इसमें विक्रमादित्य सिंह पीडब्लूडी के साथ शहरी विकास विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं राजेश धर्माणी को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ हॉउजिंग का भी जिम्मा दिया गया है. अब यादविंद्र गोमा आयुष और खेल के साथ कानून मंत्री भी होंगे. रोहित ठाकुर को शिक्षा विभाग के साथ प्रिंटिंग और स्टेशनरी का भी जिम्मा जगत नेगी को बागवानी, राजस्व, जनजातीय विकास के साथ जन शिकायत निवारण की जिम्मेदारी दी गई है.
उद्योग और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान को श्रम एवं रोजगार विभाग दिया गया है. कर्नल धनी राम शांडिल से श्रम एवं रोजगार विभाग छीना गया है. बीते महीने जब हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी तो उसमें 3 मंत्री शामिल नहीं हुए थे. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की थी. लेकिन मंत्री हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह नहीं पहुंचे थे. इन तीनों ही मंत्रियों से एक-एक विभाग लेकर दो नए मंत्रियों को दिया गया था. दरअसल 13 दिसंबर, 2023 को राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा को मंत्री बनाया गया था और 9 जनवरी, 2024 को करीब एक महीने के लंबे इंतजार के बाद उनको विभाग आवंटित किए गए थे.
अब किस किस के पास कौन से विभाग
1. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू- वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, कार्मिक और अन्य सभी विभाग जो आवंटित नहीं किए गए2. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री- जल शक्ति, परिवहन, भाषा,कला और संस्कृति, सहकारिता विभाग3. कर्नल धनी राम शांडिल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण विभाग4. चंद्र कुमार- कृषि और पशुपालन विभाग5. हर्षवर्धन चौहान- उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार विभाग6. जगत सिंह नेगी- राजस्व, बागवानी, ट्राइवल डेव्लेपमेंट और जन शिकायत निवारण7. रोहित ठाकुर- उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी8. अनिरूद्ध सिंह- ग्रामीण विकास, पंचायती राज9. विक्रमादित्य सिंह- लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास10. राजेश धर्माणी- तकनीकी शिक्षा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हॉउजिंग11. यादविंदर गोमा- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल, कानून