सरस्वती अकादमी का हमीरपुर में शानदार प्रदर्शन
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू। सरस्वती एकेडमी हमीरपुर प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में बेहतरीन परीक्षा परिणाम देकर इतिहास रच रही है इस संस्था के संस्थापक विजय ठाकुर का डेढ दशक से अधिक का अनुभव प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है संस्था में मेहुल ने जेईई-मेन में 99.70%अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर नामी ग्रामीण कोचिंग सेंटर को भी मात दी है। इसके अलावा ध्रुव शुभम व विवेक ने भी एनआईटी में प्रवेश कर इतिहास रचा है अलौकिक ने सीडीएस की परीक्षा में 23रैंक हासिल कर अकादमी का नाम रोशन किया है। इसके अलावा अकादमी के छात्र नवोदय आवास सैनिक परीक्षा में भी अपना भाग्य आजमा कर सफलता प्राप्त कर चुके हैं। संस्था के निदेशक विजय ठोकर ने बताया कि संस्था के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न परीक्षाएं पास कर संस्था का नाम रोशन किया है। सरस्वती एकेडमी हमीरपुर युवाओं की पसंद बनती जा रही है।