Oplus_131072

धर्मपाल नेगी को हटाकर संदीप कुमार तहसीलदार बिझड़ी को एसडीएम का कार्यभार
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजनिति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम की शिमला में ट्रेंनिग चल रही है।‌धरम पाल नेगी को बड़सर तहसीलदार के साथ मंदिर अधिकारी दियोटसिद्ध का कार्यभार दिया गया था। उन्होंने मंदिर में विकास करवाने में कसर नहीं छोड़ी। बाबा के मंदिर की पौड़ियां को चौड़ा करने का कार्य करवाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्य में एसडीएम मंदिर अध्यक्ष, ट्रस्टी जो पंजाब से थे, ट्रस्टी इंजनियर राजेश बन्याल, सहित विधायक इंद्र दत्त लखन पाल व अन्य का योगदान रहा। जहां घंटों श्रद्धालुओं को लाईनों में लगना पड़ता था। अब श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो गई है अब लंबी लाइनों में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता। पंजाब के ट्रस्टी ने अपना पैसा खर्च कर इस कार्य को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अरुण राय ट्रस्ट के सदस्य का प्रयास काफी सराहनीय रहा लेकिन कई लोगों को वह भी अखरता रहा। राजनीति का रंग देकर उस ट्रस्ट को ही भंग कर दिया गया। धर्मपाल नेगी को एसडीएम का कार्यभार सौपा गया लेकिन चंद दिनों के बाद उन्हें भी इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया। धर्मपाल नेगी को मंदिर अधिकारी का दायित्व से मुक्त करने के बाद बडसर एसडीएम का कार्यभार संभाला गया। अब संदीप कुमार मंदिर अधिकारी का दायित्व सोपा गया था अब उन्हें बड़सर एसडीएम का भी कार्यभार देने का आदेश जारी कर दिया गया है। निरंतर उठक पठक जारी है। मंदिर में राजनीति हावी होने से कई घोटाले भी सामने आते हैं। अधिकतर मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here