1. chandigarh टॉप न्यूज़

    पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी थाने के अधीन पड़ते गांव जनेतपुर के पास चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर दर्दनाक हादसे में चार महीने के मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई। हरियाणा नंबर स्विफ्ट कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही टैक्सी नंबर आर्टिका गाड़ी से टकराई। हादसे में टैक्सी सवार सवार एनआरआई परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्विफ्ट सवार एक व्यक्ति ने भी इलाज दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा रात सवा 1 बजे के करीब बताया जा रहा है।
    डेराबस्सी पुलिस ने इस मामले में स्विफ्ट गाड़ी चालक के खिलाफ एनआरआइ दविंदर सिंह धामी के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में शिकायतकर्ता दविंदर सिंह धामी की पत्नी हरजीत कौर धामी (56), पुत्रवधू शरनजीत कौर धामी (33) व चार महीने के पोते अजैब सिंह की मौत हो गई है। जबकि इसी हादसे में स्विफ्ट गाड़ी में सवार गौरव निवासी वधावा राम कॉलोनी पानीपत (हरियाणा) की भी मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ घायल हुए लोगों की पहचान दविंदर सिंह धामी (57), तीन वर्षीय पोती हरलीव कौर आर्टिका गाड़ी का ड्राइवर अमीत कुमार के तौर में हुई हैं। जिनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है।
    दविंदर सिंह धामी ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनका पूरा परिवार कनाडा में सैटल है। उनका मोहाली सेक्टर-80 में मकान है, जहां वह इन दिनों रुके हुए थे। 14 दिसंबर को पूरा परिवार मोहाली से फरीदाबाद में एक समारोह में शामिल होने टैक्सी से गया था। फरीदाबाद से मोहाली लौट रहे थे तो डेराबस्सी हाईवे पर गांव जनेतपुर पास चंडीगढ़ की ओर से आ रही स्विफ्ट कार डिवाइडर उनकी आर्टिका गाड़ी से टकराई। स्विफ्ट कार की टक्कर से उनकी कार सड़क पर पलट गई। दविंदर सिंह धामी ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठा था जबकि पिछली सीट पर उनकी पत्नी हरजीत कौर, बहू शरनजीत कौर धामी, पोती हरलीव कौर व पोता अजैब सिंह थे। अजैब को उसकी मां ने गोदी में पकड़ा हुआ था। हादसे तुरंत बाद सभी घायलों को इलाज के लिए इंडस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हरजीत कौर, शरनजीत कौर व अजैब सिंह को मृतक घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को उनकी गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
    जांच में सामने आया है कि स्विफ्ट कार को हरियाणा के पानीपत का रहने वाला हितीक भल्ला चला रहा था। उसके साथ आगे वाली सीट पर उसका रिश्तेदार गौरव बैठा था। नेशनल हाईवे पर हितीक भल्ला की स्विफ्ट अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिस कारण हादसा हुआ। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से वह कार से नियंत्रण खो बैठा है हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव घरवालों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने कहा कि स्विफ्ट कार चालक अभी फरार है जिसकी तालाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here