चंडीगढ़ पुलिस की पूरे देश में हो रही वाह वाह

चंडीगढ़। सतीश शर्मा।

पूरे देश में चंडीगढ़ पुलिस विभाग की खूब तारीफ हो रही है। हो भी क्यों नहीं क्योंकि पुलिस विभाग को शहर में कानूनी व्यवस्था कायम रखने में पुरस्कार मिला है। चंडीगढ़ पुलिस विभाग को गृह मंत्रालय के नई दिल्ली स्थित नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की तरफ से देशभर में आयोजित आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम सीसीटीएनएस को लागू करने में सभी केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पुलिस ने पहला स्थान मिला है।
केंद्रीय नेटवर्क सिस्टम सीसीटीएनएस और आइसीजेएस के तहत देश के सभी राज्य और यूटी पुलिस को अपनी आधिकारिक साइट पर क्रिमिनल, क्राइम, एफआइआर, केस साॅल्व, लापता सहित पुलिसिंग से जुड़े रिकार्ड मेंटेन करना होता है। इस पर चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने बेहतर काम किया है जिसके लिए को चंडीगढ़ के डीजीपी आइपीएस प्रवीर रंजन और एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को भारत के ई-प्लेटफार्म के माध्यम से राज्य मंत्री (गृह) अजय कुमार मिश्र, सरकार की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया गया। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल नोडल अधिकारी थे।
सीसीटीएनएस सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत एक मिशन मोड परियोजना है। भारत की सीसीटीएनएस का उद्देश्य अपराध की जांच और अपराध और अपराधियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाना है। सीसीटीएनएस 2013 से चंडीगढ़ पुलिस में सफलतापूर्वक कार्य प्रणाली में कार्य कर रहा है। चंडीगढ़ के डीजीपी और एसएसपी को सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट टीम की तरफ से उनके बेहतरीन कार्य की सराहना कर और बधाई दी।
आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम गृह मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय स्तर पर सिस्टम शुरू किया गया है। जिसमें सभी राज्य, यूटी (यूनियन टेरेटरी) के पुलिस विभाग हिस्सा लेते हैं। इसके सिस्टम में के तहत सभी पुलिस विभाग को अपने साइट पर आनलाइट क्रिमिनल, क्राइम, एफआईआर, केस साॅल्व, लापता सहित पुलिसिंग से जुड़े रिकार्ड मेंटेन करना होता है, ताकि एक क्लिक पर भारत में किसी भी पुलिस और प्रशासन को किसी भी पुलिस विभाग की जानकारी मिल सके।
चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि चंडीगढ़ के डीजीपी आइपीएस प्रवीर रंजन प्रवीर रंजन के मार्गदर्शन में इस सिस्टम को सभी यूटी के अंदर सबसे पहले चंडीगढ़ में लागू करने और मेंटेन करने में सफलता मिली है। इसी तरह चंडीगढ़ पुलिस विभाग पब्लिक सुरक्षा, व्यवस्था में तत्परता से कार्य करने के साथ इस तरह के परियोजनाओं पर बेहतर कार्यशैली पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here