राजा लखन मंदिर गवली kothi में श्रीमद्भागवत पुराण कथा आयोजित 7 जून को भंडारा आयोजित
बड़सर। सतीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश में गवली कोठी गांव हिमाचल के एकता भाईचारे के लिए जाना जाता है। इस गांव में स्थित राजा लखन का मंदिर पूरे गांव को एकता के सूत्र में पिरो कर रखता है इस गांव के परिवारों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। धार्मिक कार्यों के लिए हर वर्ष राजा लखन मंदिर में धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं। हर साल भागवत कथा का आयोजन करवा कर गांव मिसाल पेश कर रहा है। 15 वर्ष पूर्व शुरू हुई परंपरा आज भी निरंतर निभाई जा रही है। 1 जून से लेकर 7 जून तक मंदिर में कथा का आयोजन किया गया समस्त ग्राम के आयोजकों ने इस धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। मोदगिल गोत्र के इस गांव के लोग समाज सेवा के कार्य में हमेशा आगे रहते हैं। मंदिर की परंपरा रही है कि गांव का एक परिवार मंदिर में पूजा अर्चना करता रहा है। वर्तमान में समस्त गांव के लोग मंदिर में भंडारा आयोजित करते हैं। शुरू में प्रसाद वितरित करने के लिए गांव के लोग पैसे जोड़कर इस कार्य को करते आए हैं। मंदिर का इतिहास गांव के इतिहास के साथ जुड़ा है। 2022 के आयोजन में 7 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक manjeet सिंह डोगरा, विधायक इंद्र दत्त lakhanpal, भाजपा से माय शर्मा 6 जून को मंदिर में शिरकत करने के लिए पहुंचे। हर दिन मंदिर में भागवत कथा में भाग लेने वाले गांव के लोगों के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। हर साल अपनी सुविधा के अनुसार गांव के एक परिवार द्वारा पूजा अर्चना का कार्य किया जाता है। इस साल भी इस परंपरा का निर्वहन किया गया। मंदिर प्रांगण में शैड बनाने के लिए विधायक इंद्र दत्त lakhanpal ने विधायक निधि से धन उपलब्ध करवाने की बात कही। मंदिर को आधुनिक सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। मंदिर में विकास के कई कार्य मंदिर के चढ़ावे से करवाई जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति इसके विकास में अपना सहयोग दे सकता है। इस अवसर पर गांव के हर परिवार के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कलौहण yog raj sharma, jeet RAM, kamal jeet, kamal dev,सतीश शर्मा, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार, सुभाष चंद्र, धनीराम, j2 राम, जोगिंदर पाल, किशोरी लाल, भगवान दास, रतन चंद शर्मा, दीनानाथ शर्मा, रवि दत्त, विजय कुमार, पवन कुमार, कमल शर्मा, सनी शर्मा, राकेश शर्मा, देवराज, वासुदेव, रामपाल, प्रीतम चंद, सतपाल,अशोक कुमार, davinder sharma, देशराज, हेमराज, प्रकाश चंद शर्मा, seema sharma, मोनिका शर्मा, सहित गांव के समस्त लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर एकता तथा अखंडता की मिशाल भी देखने को मिली। राजा लखमन के आशीर्वाद से गांव निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। भारतीय सेना के साथ, शिक्षा विभाग, मीडिया जगत तथा विभिन्न व्यवसायों में गांव के लोग भाग लेते हैं। होटल इंडस्ट्री में विदेशों में भी इस गांव के कई युवा अपना नाम तथा गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। media क्षेत्र में टॉप न्यूज़ ने हिमाचल के अलावा देश विदेश में भी ख्याति अर्जित की है। गांव के लोगों को इस उपलब्धि के लिए कोटि-कोटि बधाई। महिलाओं की उपस्थिति गांव के विकास में तथा मंदिर के इतिहास में शानदार उपलब्धि दर्ज करवा रही है। कई पीढ़ियों का संगम या गांव एकता तथा भाईचारे के लिए जाना जाता है। ऐसा कोई परिवार नहीं है जो धार्मिक आयोजनों में कभी पीछे रहता हो इस मंदिर के विकास में समस्त गांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।अकं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here