राजकीय डिग्री कॉलेज बडसर में एनएसएस के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा बनाया
प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत
बड़सर। स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय महाविद्यालय बड़सर में स्वच्छता अभियान के तहत कालेज परिसर में स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा द्वारा की गई। इस मौके पर एनएसएस के छात्र छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग गया। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर ढंग से कार्य करने के बारे में तथा शिक्षा के साथ समाज सेवा के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की बात कही। उन्होंने बच्चों को सर्वांगीण विकास के महत्त्व से भी अवगत करवाया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर कुलजीत संजय कुमार मनोज शर्मा दिनेश शर्मा अरविंद कुमार विकास kumar अधीक्षक विनोद कुमार पवन कुमार देवदत व स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।