राहुल गांधी की 112 दिन की यात्रा पहुंची पानीपत
पानीपत। सतीश शर्मा। राहुल गांधी की यात्रा देश में कन्याकुमारी से शुरू हुई कश्मीर तक जाएगी। 112 दिन बाद पानीपत पहुंची। राहुल गांधी जनवरी की ठंड में भी टी-शर्ट में नजर आते हैं बहुत से लोगों के लिए यह पहेली है। जब उन्होंने 112 दिन की यात्रा पर पानीपत पहुंचने पर अपना भाषण दिया तो उन्होंने साफ कहा की भारतवर्ष में 140 करोड़ की आबादी है लेकिन उनके स्टेज पर लगभग 100 लोग हैं। उदाहरण के साथ उन्होंने समझाया कि देश में 100 लोगों के पास जितना पैसा है उतना पूरे देश के लोगों के पास। राहुल गांधी ने कहा कि देश के 20 कॉर्पोरेट घरानों के पास इतना धन है जितना पूरे देश के कॉर्पोरेट घरानों के पास। लोग सवाल करते हैं कि राहुल गांधी को टी-शर्ट में ठंड क्यों नहीं लगती। हमने अपने सहयोगी से राहुल गांधी की यात्रा को कवर करने के लिए कहा। उसने जब कवरेज की कोशिश की तो उसका प्लान फेल हो गया क्योंकि राहुल गांधी जिस गति के साथ हर दिन चलते हैं हर व्यक्ति का उस गति के साथ चलना कवरेज करना असंभव सा कार्य है। हमारे सहयोगी ने इसका हल निकाला प्लान बी। इस प्लान के तहत कवरेज करने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई। भीड़भाड़ वाली जगहों पर राहुल गांधी पैदल चलते हैं गाड़ी से कवरेज करने की जब कोशिश की जा रही थी तो गाड़ी के ड्राइवर ने बताया की 15 की स्पीड से चलते हैं कवरेज करना संभव होता है। भीड़ में तेज गति के साथ हर दिन राहुल गांधी चलते हैं इस कारण पैदल चलने के कारण उन्हें ठंड कम लगती है। राहुल गांधी की 112 दिन की यात्रा पूरी हो चुकी है आज 113 दिन है हरियाणा में यात्रा जारी है। इस यात्रा का भले कहीं असद दिखे अथवा न हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी/सुखविंदर सिंह सुक्खू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।