शगुन परिहार के चुनाव में इंद्र दत्त लखन पाल का जादू बरकरार
इंद्र दत्त लखन पाल का जलवा किश्तवाड़ में चला
अधिक मतदान में लखनपाल की रणनीति आई काम
शगुन परिहार के लिए रामबाण साबित हुई रणनीति
जम्मू विधानसभा में परचम लहराएगी श
गुन परिहार
बडसर। सतीश शर्मा। जम्मू के 24 विधानसभा के सीटों के चुनाव में हिमाचल प्रदेश के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का जलवा कामयाब रहा जनता व संगठन से जुड़े इस नेता ने संगठन की मजबूती के लिए उन्होंने किशतबाड में जो चुनाव प्रचार किया उसमें लोगों को मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उनका मूल मंत्र था पहले मतदान फिर अन्न ग्रहण । जम्मू के चुनाव में भाजपा के इस विधायक का जलवा कामयाब रहा उन्होंने लगातार चुनाव प्रचार अभियान से जुड़कर घर-घर पहुंचकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इसका असर चुनाव के दिन देखने को मिला। शगुन परिहार के चुनाव के लिए भी जिस प्रकार से उन्होंने मेहनत की उसे मेहनत का फल शगुन परिहार को मिलने की पूरी उम्मीद है। इस साल लखनपाल ने सबसे पहले विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपना चुनाव जीता उनकी जीत के आगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कांग्रेस के प्रत्याशी को क्षेत्र में 12 जनसभाएं करने के बाद भी जीत नहीं दिला पाए। उसके उपरांत हमीरपुर सीट पर विधानसभा का चुनाव हुआ तो आशीष शर्मा की जीत के लिए लखनपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की भारतीय जनता पार्टी ने जिस क्षेत्र में उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई उस एरिया में आशीष शर्मा को 1500 वोटो की लीड मिली। आशीष शर्मा लगभग1500 वोटो से ही चुनाव जीते हैं। उसके बाद जीत से उत्साहित होकर लखनपाल को जब जम्मू में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया तो वहां भी उनका डंका बजा। सबसे अधिक मतदान करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। भाजपा में कमल की तरह खिल रहे हैं लखनपाल। इस विधानसभा क्षेत्र में भी जो सदस्यता अभियान प्रदेश में चला है पूरे प्रदेश में बड़सर विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में तीसरे स्थान पर है कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि सारे रिकॉर्ड तोड़कर इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को पहले स्थान पर लाया जाए इसके लिए लखनपाल का जलवा जारी है।