
बल्लेबाजी कर इस सीट को कांग्रेस की झोली में डालना चाहेंगे ताकि हमीरपुर जिला में 80% सीटों का कांग्रेस पार्टी का कब्जा हो जाए क्योंकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अथक प्रयासों से कांग्रेस पार्टी के वोट बैंक में बडसर में इजाफा तो हुआ है लेकिन आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मत कांग्रेस पार्टी बड़सर में प्राप्त करने के बाद भी सीट हार गई है। 2022 के चुनाव में जितने मत इंद्दत लखनपाल को मिले थे उससे भी अधिक मत सुभाष ने प्राप्त किए हैं लेकिन भाग्य का खेल वह चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री हर हाल में हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा अन्य जिलों में महिलाओं को ₹1500 पेंशन देने में भी सफल रही है जिन महिलाओं ने पहले आवेदन कर रखे थे उन्हें 4500 रुपये एक मुफ्त उनके खातों में डाल दिए हैं। इसका लाभ भी कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में मिलने की पूरी उम्मीद है। हमीरपुर जिला में आचार संहिता के कारण यह राशि आचार संहिता हटाते ही डाली जाएगी। इस सीट पर काफी रोचक मुकाबला होगा।