शिक्षा विभाग में प्रिंट रेट से अधिक पर खरीदारी करने के मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल महारल जिला हमीरपुर 44 लाख रुपए उत्कृष्ट विद्यालय के लिए हुए थे मंजूर
बड़सर। देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों की बात की जाए तो सरकारी स्कूल देश के लिए सर्वोच्च उदाहरण बने हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल महारल का नाम ऐसे स्कूल के रूप में जुड़ा है जिसमें प्रिंट रेट से अधिक पर सामग्री खरीदी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि ₹2 का मास्क ₹20 मासिक के हिसाब से खरीदा गया है जोकि घोर अनियमितता दर्शाता है सिंचाई क्या है जांच के बाद पता चलेगी लेकिन सिर्फ मास की ही नहीं अन्य के समान भी खरीदा गया है जोकि प्रिंट रेट से अधिक में खरीदा है। इस मामले की विभागीय जांच करवाने के लिए शिकायत भी भेजी गई लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। आज एसएमसी कमेटी ने स्कूल में जो सामान खरीदा गया है उसकी जांच की जिसमें प्रिंट रेट से अधिक पर सामान की खरीदारी बताई जा रही है। आज टॉप न्यूज़ द्वारा स्कूल का दौरा किया गया जिसमें एसएमसी कमेटी, आरटीआई के तहत ली गई जानकारियां तथा वर्तमान प्रधानाचार्य से इस मामले पर जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस स्कूल में उन्होंने ज्वाइन किया है उनके पूर्व का यह मामला बताया जा रहा है जो उजागर हुआ है। सभी लोगों ने मांग उठाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। कई दर्शकों ने तो इस मामले में विजिलेंस जांच जांच की भी मांग की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तथा राज्यपाल तक को निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की गई है। टॉप न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्रेषित करने का मकसद लोगों को जागरूक करना है ना की कोई सनसनी फैलाना। हमने लाइव के माध्यम से भी इस खबर को हजारों लोगों तक पहुंचाया है पाठकों से हमारा निवेदन रहेगा कि लाखों लोगों तक या खबर पहुंचे तथा अगर इस मामले में अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग है कि मामले की तत्काल जांच करवा कर दूध का दूध तथा पानी का पानी किया जाए। देश सर्वोपरि है इसके संसाधनों पर भारतवर्ष के हर नागरिक का हक है। लूटपाट को रोका जाना चाहिए भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए तथा दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। तथ्य उजागर होने चाहिए इसके लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी ताकि सत्य जिंदा रहे।
सत्यमेव जयते। जय हिंद जय हिमाचल।