कड़साई गांव में ओवरहेड वॉटर टैंक हादसे को दे रहा न्योता कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
टैंक को डिस्मेंटल करने के लिए भी हो चुके हैं आदेश
कब होगाडिस्मेंटल
प्रधान राम रतन ने उठाई मांग
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पढ़ने वाले
कडसाई गांव के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि गांव के समीप जो वाटर हेड पानी का टैंक बनाया गया है उसके गिरने का खतरा है तथा कभी भी टैंक गिर सकता है इसकी पौड़ियां भी गिर चुकी है आसपास के घरों के लोग मौत के साए में रह रहे हैं। पंचायत प्रधान ने भी इस मामले में विभाग से कार्यवाही करने की मांग की है। राजस्व विभाग द्वारा भी इस टैंक को यहां से हटाने की मांग की जा चुकी है। राजस्व विभाग का भवन भी इसके पास बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि कई साल पहले इस डिसमेंटल करने के लिए आदेश हो चुके हैं परंतु संबंधित विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग द्वारा भी उपमंडल अधिकारी को इस बारे में अवगत करवाया गया है तथा विभाग द्वारा संबंधित विभाग को अवगत करवाने के बाद भी इस पर कार्यवाही अमर में नहीं लिया जा रही है। पंचायत के प्रधान रामरतन स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस प्रकार भारी बारिश से हो रही है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है अतः इस टैंक को डिस्मेंटल करवाया जाए।