शिक्षा के साथ समाज सेवा को समर्पित दीनदयाल उपाध्याय B.Ed कॉलेज ,प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दी सबको बधाई
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र मैहरे में स्थित शिक्षण संस्थान दीनदयाल उपाध्याय बीएड कालेज ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा शर्मा ने टॉप न्यूज से बातचीत में इस संस्थान के बारे में बताया कि 2007 में शुरू हुआ यह कॉलेज हिमाचल प्रदेश के टॉप के कॉलेज में गिना जाता है जिसका सारा श्रेय कॉलेज की प्रबंधन टीम अध्यापक वर्ग तथा होनहार मेधावी बच्चों को जाता है। पिछले 16 वर्षों का इतिहास गवाह है कि इस महाविद्यालय ने शानदार परीक्षा परिणाम देकर हिमाचल प्रदेश में अलग पहचान बनाई है। डाक्टर सीमा शर्मा प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा जो बनाए हमें सच्चा इंसान-करवाए सही गलत की पहचान वहीं सच्ची शिक्षा है। देश के समस्त गुरुओं को हमारा शत-शत परिणाम। दीनदयाल उपाध्याय b.ed कॉलेज की तरफ से सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। प्रधानाचार्य डाक्टर सीमा शर्मा ने कहा कि विश्व में शिक्षक का पेशा सर्वश्रेष्ठ है जो चरित्र, क्षमता तथा भविष्य को आकार देता है। जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होता है। शिक्षक शिक्षा के अलावा बच्चों को महत्वपूर्ण सबक कर्तव्य निष्ठा, सत्य सहानुभूति तथा सेवा भाव सहित विभिन्न गुणों को सीखते हैं। शिक्षक दिवस पर आईए हम उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करें तथा उनका तहे दिल से आभार प्रकट करें। इस महाविद्यालय की प्रेरणा के स्रोत है पूर्व विधायक रामरतन शर्मा जो विधानसभा में दो बार इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी दूरदर्शी सोच तथा शिक्षा के प्रति समर्पण ही इस महाविद्यालय की नींव रखने में महत्वपूर्ण रहा है। इस महाविद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारों पर तथा योग के महत्व पर भी जागरूक किया जाता है। बेहतर शिक्षा परिणाम के साथ विभिन्न गतिविधियों में भी कॉलेज ने अलग ख्याति अर्जित की है।
शिक्षक दिवस की सबको कोटि-कोटि बधाई।