शिवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहलवी की प्रतिमा शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में हासिल किया 14th रैंक l
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत शिवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहलवी का दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा l इसमें विद्यालय की प्रतिमा शर्मा ने 682अंक लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की मेरिट सूची में 14th स्थान हासिल किया है आशिमा शर्मा 672 , वंशिका शर्मा 662 ,सक्षम शर्मा 649 ,खुशबू 623 दीवांशु शर्मा 623,राधिका शर्मा 613,देवेंद्र पटियाल 607 ,आयुष कुमार 604 ,आर्श कुमार 603,रमाशंकर 597 ,सानिया ठाकुर 593 ,विशाल शर्मा 592,शिवम चौहान 581,शिवांशु शर्मा 576 ,उमेश कुमार 552,पलक कुमारी 518 अंक हासिल किए l विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों ने 85% से ऊपर अंक लेकर परीक्षा पास की है विद्यालय परिवार की तरफ से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएंl