फोन चोरी का मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद

फिर भी नहीं लग रहा सुरागतं

 

बड़सर। सतीश शर्मा।हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे बाजार में कनोह गांव के भागीरथ ने शराब के पैग लगा लिए उसके बाद उसे बेहोशी आ गई वह सड़क के किनारे बैठ गया sanjeev ज्वेलर्स की दुकान के पास किसी व्यक्ति ने उस दौरान भागीरथ का उसके हाथ में पकड़ा फोन उड़ा लिया। भागीरथ ने बताया कि ₹12000 की लागत से उसने फोन खरीदा था लेकिन कोई उड़ा कर ले गया। गया पुलिस थाना में शिकायत लेकर गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी व्यक्ति फोन चुराता हुआ दिखाई दे रहा है परंतु कोई उसे पहचान नहीं पा रहा है। इसका वीडियो Top News Himachal TV यू ट्यूब channal पर भी लोड किया गया है कोई व्यक्ति अगर उसे पहचानता है तो 9218747777 पर उस व्यक्ति के बारे में जानकारी दे सकता है ताकि फोन चुराने वाले व्यक्ति से फोन लेकर उसे उसके मालिक तक पहुंचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here