मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर नवनिर्वाचित प्रधान नीरज ने लिया आशीर्वाद
बड़सर।सतीश शर्मा
मक्कड़ पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान नीरज शर्मा भोटा चौक पर भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से मिले और मुख्यमंत्री जी ने नीरज शर्मा को जीतने पर बधाई व आशीर्वाद दिया।
- काबिल गौर है कि नीरज शर्मा ने पंचायत राज चुनावों में हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज की है इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 942 मत लेकर पराजित किया है। प्रतिद्वंदी को मात्र 351 मत प्राप्त हुए हैं। चुनाव में जीत के बाद नीरज शर्मा अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले हैं। नीरज शर्मा के साथ उनके चाचा अनिल शर्मा जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कोटा नगर पंचायत के उपप्रधान एवं आशु ठाकुर यशपाल शर्मा नितिन शर्मा, बूटा के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।