लोगों की समस्या का हल करवाने आधी रात विधुत कार्यालय पंहुचे विधायक इंद्रदत्त!
मै पहले जनसेवक हुँ बाद मे विधायक, जनसेवा ही मेरी प्राथमिकता

बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे लोगों को परेशानी हो तो स्थानीय विधायक भी चैन की नींद नहीं सो पाते है ! विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को जैसे ही लोगों की समस्याओं की जानकारी मिलती है वे उसी समय समाधान के लिए निकल पड़ते है, फिर चाहे दिन का समय हो या फिर आधी रात ही क्यों न हो! ऐसा ही कुछ वीरवार आधी रात को कुछ हुआ ज़ब विधायक साहब आधी रात को लोगों की समस्या का हल करवाने के लिए विधुत विभाग के कार्यालय मे पंहुच गए! हुआ यूँ कि वारवार शाम 6 बजे चकमोह क्षेत्र मे बत्ती गुल हो गई! अत्यधिक गर्मी का कहर होने के चलते लोगों को अंधरे व गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था लोग बिजली न होने की समस्या को हल करने के लिए विधुत विभाग के कर्मचारियों से गुहार लगते रहे लेकिन विधुत कर्मचारियों ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि 5 बजे के बाद वे किसी भी स्पॉट पर नहीं जाते है! लोग इतनी गर्मी मे 5 – 6 घंटे से बिजली न होने के चलते परेशान होते रहे! तब किसी ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को इसकी सुचना दी वे रात 11:30 बजे ही लोगों की समस्या के समाधन के लिए निकल पड़े और विधुत कार्यालय मे पंहुच गए! विधुत कार्यालय से लाइन मेंन को अपने साथ ले जाकर खुद साथ खडे होकर तकरीबन 2 घंटे तक फालट को ढूंढा लेकिन इतनी मशक्त के बाबूज भी फाल्ट नहीं मिल पाया लेकिन सुबह सवेरे ही क्षेत्र मे बिजली पंहुच गई! उल्लेखनीय है कि इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर के विधायक ही नहीं बल्कि एक जनसेवक है जो लोगों की तकलीफो को समझते है और उन्हें हल करने की कोशिश करते है, वे बड़सर के पहले ऐसे विधायक है जिन्होंने जनता के दुख दर्द को अपना दुःखदर्द समझा और हर कठिन परिस्तिथि मे जनता के साथ खडे रहे है! उन्होंने कभी भी न तो सरकारी कर्मचारियों व अधिकारीयों से ऊँची आवाज मे बात तक की है और न ही ये दर्शाया है कि वे बड़सर के विधायक है! वे हमेशा लोगों के बींच रहकर उनके अच्छे बुरे समय मे भागीदार रहे है जो एक समाजसेवी और कुशल राजनेता की पहचान है! यही कारण है आज बड़सर के विधायक जनता के लिए मसीहा बन गए है और प्रदेश के अन्य विधायकों के लिए सबक!
बॉक्स
चकमोह मे वीरवार शाम से ही बिजली नहीं थी,लोग अँधेरे मे परेशान हो रहे थे,मुझे जैसे ही लोगों की परेशानी की जानकारी मे उसके हल के लिए निकल पड़ा! लोगों की सेवा ही मेरा कर्म और धर्म है यदि क्षेत्र की जनता परेशान है तो मुझे भी नींद कहां से आएगी! मै पहले जनसेवक हुँ और बाद मे बड़सर का विधायक!….इंद्रदत्त लखनपाल विधायक बड़सर क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here