हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सतासीन होते ही कर्मचारियों की
पेंशन की होगी वहाली ….. इन्द्रदत्त लखनपाल |
बडसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने मंगलबार को मैहरे
विश्रामगृह में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर कडा प्रहार
करते हुए कहा कि जयराम सरकार का चार साल का कार्यकाल विफलता से भरा रहा
है | उन्होंने कहा कि मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर की
विधानसभाओं में नाममात्र के विकासात्मक कार्य करवाए गये है | उन्होंने
कहा कि प्रदेश के मुख्यामंत्री केवल मंडी जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों
सराज व् धर्मपुर के ही मुख्यामंत्री बनकर रह गये है | लखनपाल ने
मुख्यमत्री पर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि जयराम ठाकुर इन दिनों हिटलर की
भाँती तानाशाह रवैया अपनाए हुए है | उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक
प्रणाली बाला देश है इस देश में हर एक व्यक्ति को अपने हकों की लड़ाई लड़ने
का पूर्ण अधिकार है बाबजूद इसके मुख्यामंत्री प्रदेश के कर्मचारियों की
मांगों को पूरा करना तो दूर की बात उलटा कर्मचारियों को डराने व् धमकाने
पर उतारू हो गये है जो की भाजपा सरकार की गुंडागर्दी व् तानाशाही के
कृत्य को दर्शाता है जोकि निदनीय तो है ही साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण भी है |
कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए लखनपाल ने कहा कि विधानसभा चुनावों में
कांग्रेस पार्टी यदि बहुमत से सरकार बनाती है ऐसे में कर्मचारियों की
पेंशन की वहाली करना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी | उन्होंने कहा कि बडसर
विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले साढ़े चार सालों में
किसी नये विकास कार्य को तो नहीं करवा पाई है लेकिन कांग्रेस सरकार के
समय में करवाए गये विकासात्मक कार्य भी मुख्यामंत्री का बडसर दौरा न होने
के चलते धुल भांकने को मजबूर हो रहे है | उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ
मन्दिर में बनाया गया दस करोड़ की लागत से लंगर भवन,आयुर्वेदिक अस्पताल
बिझड़ी का भवन, सडकें व् पुलों को बने तीन से चार साल का समय बीत चुका है
लेकिन बिना उद्घाटन के वे आज भी सफेद हाथ बनकर खड़े है | हालांकि विधानसभा
सत्रों व् निजी तौर पर कई बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बडसर आने का
न्यौता दिया गया लेकिन वे आभी तक बडसर का दौरा नहीं कर पाए है | लखनपाल
ने कहा कि विधानसभा सत्र चल रहा है जिसमे बडसर की समास्याओं व् मुद्दों
को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जा रहा है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार न
जाने बडसर के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है | उन्होंने कहा कि बडसर
में भाजपा नेताओं की अंतरकलह के चलते बडसर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी हो
रही है | जिसके चलते बडसर के महाविद्यालयों में छात्रों के लिए खेल का
मैदान तक नहीं बना पाई है | राजकीय महाविद्यालय बडसर में खाली पोस्टों को
भरने में भी सरकार नाकाम साबित हुई है वहीं आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी टिक्कर
राजपुता, दलचेहडा,व् चम्बेह में चार सालों में जयराम सरकार डाक्टर,
फार्मासिस्ट, व् चपरासी की पोस्टें तक नहीं भर सकी है | विधायक लखनपाल ने
जयराम सरकार के साथ साथ बडसर भाजपा नेताओं व् अधिकारियों पर आरोप लगाया
है कि जल जीवन मिशन के तहत 196 करोड़ रूपये खर्च कर रही है लेकिन जल जीवन
मिशन के तहत अधिकारियों व् नेताओं द्वारा मात्र अपने लोगों को फायदा
पंहुचाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि बडसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा
के नेता व् अधिकारी पाइपों को लेकर बन्दरवांट कर रहे है | जो निदनीय ही
नहीं बल्कि शर्मनाक कृत्य है |
बॉक्स
मुख्यामंत्री बडसर का दौरा क्यों नहीं कर पा रहे |
इसके जबाब में विधायक लखनपाल ने कहा कि बडसर में भाजप नेताओं की लाइन
लम्बी है | इन्ही नेताओं की अंतरकलह के चलते शायद मुख्यामंत्री यहाँ नहीं
आना चाहते | लेकिन मैने कई बार मुख्यामंत्री से बडसर आने का न्यौता दिया
है लेकिन अभी तक मुख्यामंत्री ने कोई फल नहीं की हैं | हमारी प्रवृति ये
है कि मुख्यामंत्री बडसर आये उनका तहदिल से स्वागत किया जाएगा, |
मुख्यामंत्री भाजपा के ही मुख्यामंत्री नहीं है वे पुरे हिमाचल प्रदेश के
मुख्यामंत्री है | वे यहाँ आयेंगे तो बडसर में करोड़ों रूपये से हुए
विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण हो सकेगा जिससे लोगों को सुविधा मिलना
शुरू हो जायेगी |विधायक लखन पाल ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण उनकी भी अनदेखी की जा रही है अधिकारी उनकी भी नहीं सुनते हैं। बड़सर में गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के साथ किस प्रकार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। री में युवक की पिटाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से युवक के साथ दुर्व्यवहार किया गया उसकी पिटाई की गई वह शर्मसार करने वाली घटना है इसका संज्ञान मुख्यमंत्री को लेकर युवक को न्याय दिलाना चाहिए। युवक को जिस प्रकार मारा गया निंदनीय है। विधानसभा क्षेत्र में करोड रुपए की लागत से जो इंडस्ट्री एरिया बनाया गया उसके अधूरे कार्य को भाजपा पूरा नहीं करवा पाई जब मंत्री से उसके टेबल में जाकर इस कार्य को पूरा करवाने की मैंने खुद बात की तो मंत्री ने कहा कि वहां इंडस्ट्री एरिया की क्या जरूरत है कौन वहां उद्योग लगाएगा। इस प्रकार क्षेत्र के विकास को बाधित किया जा रहा है। मिनी सचिवालय तथा बस अड्डे का कार्य वर्षो से अधर में लटका है सरकार उन कार्यो को भी नहीं करवा पाई है।
प्रेस वार्ता में ब्लॉक अध्यक्ष केवल धीमान, परमजीत शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी , रूबल ठाकुर NSUI राष्ट्रीय सचिव , मनजीत ठाकुर, अश्वनी शर्मा मौजूद रहे!