गुमशुदा की तलाश
युवक कपिल कुमार कपिल कुमार आयु 34 वर्ष गांव अमरेडा डाकघर मलांगड़ तहसील बंगाणा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश 3 अप्रैल से घर से लापता है। उसके परिवार के सदस्य परेशान हैं किसी को भी उसके बारे में कोई भी जानकारी हो तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
8860084215 प्रदीप कुमार से संपर्क कर सकते हैं अगर कपिल शर्मा खुद पढ़ें तो वह अति शीघ्र घर में संपर्क करें। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें।