केजरीवाल का रोड़ शो तैयारियों से लेकर शो की पूरी कहानी टाप न्यूज़ हिमाचल ने जैसा देखा सतीश शर्मा की ग्रांउड रिपोर्ट

मंडी। सतीश शर्मा।
6 अप्रैल के शो के लिए हमारी यात्रा 4 अप्रैल को बड़सर से शुरू हुई। दुर्गेश पाठक से मुलाकात का समय मंडी में तय था लेकिन जब हम रास्ते में टीम के साथ रति पंहुचे दुर्गेश पाठक का ज़बाब मिला की फलां होटल में माटिंग चल रही है जब हम उस होटल के पास पहुंचे गाड़ी साइड में लगा दी मंडी से पहले का ही स्थान था। सबसे पहले गेट पर एक हिमाचली एडवोकेट मीनिंग हमने उन्हें बताया कि दुर्गेश पाठक से मिलना है उन्होंने कहा थोड़ी देर में पता कर कर आता हूं एडवोकेट अंदर जाकर लौट कर आए बताया कि दुर्गेश पाठक ने अंदर बुलाया है जहां मीटिंग चल रही थी हम भी वहां पहुंच गए । उस समय दुर्गेश पाठक hamirpur और भोरंज विधानसभा क्षेत्र के मिलने आए प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे थे हम चुपचाप सुनते रहे दुर्गेश पाठक ने सबकी बातें सुनी उन्होंने 6 अप्रैल की रोड शो को सफल बनाने के लिए उन लोगों को आह्वान किया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बातें रखी उसके बाद हमारी बारी आई दुर्गेश पाठक से हमारी टीम का परिचय हुआ हिमाचल को लेकर बातचीत हुई पार्टी में जो नए लोग आ रहे हैं उनका स्वागत किया जा रहा है पुराने जो लोग पार्टी से जुड़े हैं लेकिन नाराज चल रहे अथवा पुराने पदों से मुक्त आम आदमी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का भी जिक्र हुआ। दुर्गेश पाठक ने बताया कि 6 अप्रैल के बाद उन सबको party से जुड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में संगठन को बढ़ाने पर खुली चर्चा हुई दुर्गेश पाठक जिस प्रकार लोगों से मिल रहे थे हिमाचल का कोई नेता शायद इस प्रकार लोगों की बात सुनता हो हमारी टीम की अन्य कई आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बातचीत हुई। उसके बाद दुर्गेश पाठक Mandi मीटिंग के लिए निकल गए। Mandi में जब हम पहुंचे। उस दिन मुख्यमंत्री की 5 अप्रैल की राजकीय डिग्री कॉलेज सरदार वल्लभभाई पटेल के वार्षिक समारोह के लिए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस तथा मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सर्किट हाउस तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बुक थे। रात 11:00 बजे तक ठहरने की व्यवस्था की गई। बाजार में कई जगह आम आदमी पार्टी के पोस्टर भी देखे। 5 अप्रैल को Mandi के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेने का मौका मिला। लोगों के साथ मिलने का दौर शुरू हुआ आम आदमी पार्टी के बारे में लोगों की राय जानने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी के कई पोस्टर फाड़ दिए थे। Mandi college पहुंच कर सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के आगे सिर झुका कर दिल की गहराइयों से उन्हें नमन किया क्योंकि इसी कॉलेज में 1993 में हमने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इस कॉलेज में english डिपार्टमेंट में प्रवेश लिया था असद 2 साल इसी महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर english डिपार्टमेंट में उपाध्यक्ष रहे थे अध्यक्ष का पद डिपार्टमेंट के हेड को दिया जाता था। hamirpur बिलासपुर कुल्लू मंडी सहित अन्य जिलों के लोग जो मंडी कॉलेज मे m.a. इंग्लिश के सहपाठी थे उन्होंने निर्विरोध हमारा समर्थन कर उपाध्यक्ष बनाया था। सब यादें ताजा हो गई। कॉलेज की पुरानी कैंटीन में जाना हुआ हम कुछ वैसा ही था लेकिन पुराने साथी में से कोई नहीं था कैंटीन भरी हुई थी। इसके बाद Mandi यूनिवर्सिटी के स्टाफ के साथ मिलना हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के लिए पहुंचे उसका 1 घंटे तक नजारा देखा लाइव कवरेज कर। वहां से सेरी मंच पहुंचे। वहां आम आदमी पार्टी की एक लोगों की जॉइनिंग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाना था इस कार्यक्रम पर जानकारी पार्ट 2 में। Mandi की रोड शो की पूरी कहानी पढ़ने के लिए टॉप न्यूज़ फॉलो करें लाइक करें शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here