jiदीनदयाल उपाध्याय बीएड कालेज के अध्यक्ष राम रत्न शर्मा ने आपदा राहत कोष में 50 हजार किया दान
बड़सर। हिमाचल प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए राहत कोष में खुलकर दान कर रहे।इसी कड़ी में पूर्व विधायक राम रत्न शर्मा ने आपदा में 50000 दान दिया है। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा शर्मा ने बताया कि कॉलेज के अध्यक्ष राम रतन शर्मा ने₹50000 आपदा राहत में दान दिए हैं।