अध्यापक दीपक कुमार का निधन
बड़सर ।जेबीटी अध्यापक दीपक कुमार गांव खज्जियाँ जोकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला झिरालड़ी में तैनात थे पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे और जिसके कारण इनका लीवर खराब हो गया था और कुछ दिनों से काला पीलिया हो रखा था जिसके कारण आज शाम को देहांत हो गया। भगवान परिबार को इस असहाय पीड़ा को सहन करने की ताकत दे और दिवंगत आत्मा को शांति दे ! ॐ शांति!! उनके निधन पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने गहरा शोक प्रकट किया है।