लोक निर्माण विभाग बड़सर की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपमंडल बड़सर में 450 किलो मीटर पक्की सड़कें व करीब 21 किलोमीटर कच्ची सड़कें क्षेत्र को आपस में जोड़ती है। लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से इन सड़कों का रख रखाव किया जा रहा है। करोड़ों रुपए खर्च कर बड़सर उपमंडल मुख्यालय में मिनि सचिवालय का कार्य प्रगति पर है। बड़सर में सबसे बड़ी बिल्डिंग का श्रेय मिनि सचिवालय को जाता है। विभिन्न कार्यालयों के अलावा पार्किंग की भी बेहतरीन व्यवस्था इसके प्रांगण में की जा रही है। क्षेत्रवासियों को व प्रदेश की समस्त जनता को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
राजेन्द्र सिंह जुबलानी
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश